राजा का बाग में पुलिस चौकी केलिये हुआ भूमि पूजन

इटावा। थाना सिविल लाइन के अंतर्गत आने वाले ग्राम राजा का बाग में आज बुधवार को काफी समय से प्रतीक्षित चली आ रही पुलिस चौकी के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद में थाना सिविल लाइन सबसे महत्वपूर्ण एवं वीआईपी थाना माना जाता है, साथ ही क्षेत्र भी बड़ा होने के कारण क्षेत्रीय लोगों की यहाँ एक पुलिस चौकी खोले जाने की मांग काफी दिनों से चली आ रही थी जिसके लिए ग्राम राजा का बाग में चौकी खोले जाने की सहमति बन गई थी लेकिन बहुत दिनों से निर्माण की पहल नहीं हो पा रही थी। कर्मठ कप्तान आकाश तोमर के मार्गदर्शन तथा एसपी सिटी डॉ. रामयश सिंह व सीओ सिटी वैभव कृष्ण पाण्डेय के दिशा निर्देशन में थाना सिविल लाइन के चुस्त दुरुस्त एवं सतत सक्रिय थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय गणमान्य प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर चौकी निर्माण हेतु आज पूरे विधि विधान केसाथ भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया।
जनहित के उद्देश्य से किये गए इस कार्य की खास बात यह कि यह चौकी बिना सरकारी धन लिये केवल जनता के सहयोग से निर्माण की जाएगी। थानाध्यक्ष की इस पहल का क्षेत्रीय जनता खूब सराहना कर रही है। इस चौकी के खुलने से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में काफी सहूलियत होगी।
भूमि पूजन कार्यक्रम में एसपी सिटी डॉ. रामयश सिंह, सीओ सिटी वैभव कृष्ण पांडेय, इन्स्पेक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह , ग्राम प्रधान रमेश राजपूत, उ.प्र. शासन से मान्यताप्राप्त पत्रकार रघुवीर यादव, एस आई शिव मोहन, ब्रजेश कुमार क्षेत्र की गणमान्य जनता विशेष रूप से मौजूद रही। भूमि पूजन अनुष्ठान पं. विशाल शर्मा ने सम्पन्न कराया।