
एटा,अधिवक्ता परिषद व्रज एटा इकाई अध्यक्ष श्री अदित्य कुमार मिश्र जी के चैम्बर पर महान वीर सपूत कभी गुमनामी बाबा तथा जिसका जीवन एक रहस्य बना रहा, तथा जो पूर्व की सरकार (कांग्रेस ) की कुंठा का शिकार माननीय सुभाष चंद्र बोस जिंदाबाद थे और रहेंगे जिसका प्रमुख नारा था “तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हे आजादी दूँगा,उनकी जयंती के अवसर पर मुख्य वक्ता श्री सुभाष शर्मा ,और नितिन चन्द्रेश ने अपने विचार रखे,जिसमें श्री गिरीश चन्द्र शर्मा एडवोकेट, विजेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट, ओजस मिश्र,एडवोकेट, महामंत्री हिमांशु कुलश्रेष्ठ मासिक बैठक प्रमुख हृदयेश उपाध्याय एडवोकेट, मालती एडवोकेट, नेहा वर्मा एडवोकेट, विशाल एडवोकेट नरेश यादव एडवोकेट डी0जी0सी0 श्री रेशपाल सिंह राठौर,आदि कई अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे,