
बरेली :: आज 22जनवरी को रामजन्मभूमि अयोध्या में हो रहे श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ दिन पर बड़ा बाजार के दर्जी चौक में सीताराम मंदिर में पंडित शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सामूहिक आरती प्रसाद वितरण, आतिशबाजी, के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर समाज सेविका पूजा अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर निर्माण के साथ हमें भी अपने हृदय में उनके आदर्शों का मंदिर बनाना चाहिए जिसमें माता-पिता की आज्ञा का पालन भाई बहनों में प्रेम, क्षमा, अहिंसा सद्भभावना भाईचारे के दीपक को प्रजुलत करना होगा राम सब में हैं, और राम सबके हैं ।।
कीर्तन में समाजसेवी पंडित सत्यम शर्मा, अंकुश अग्रवाल, ब्रजेश गोस्वामी, आर के जोशी, एड संजय सक्सेना, दिनेश भट्ट, अमरजीत , दिवाकर, मोहित
श्रुति, रिमझिम, बच्चों में प्राची शर्मा, प्रियांशी शर्मा, अर्थव गौर, माही, माधव, श्री, शिव विनायक, तेजस, अग्रिम अग्रवाल समस्त सभी लोगों ने प्रभु चरण का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया ।।