
एटा, कल दिनांक 23 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे से अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एटा सदर तहसील सहित उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों में तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा उक्त बैठक में सर्वप्रथम 10 जनवरी 2024 को कासगंज रेलवे स्टेशन से पैदल यात्रा कर एटा कचहरी परिसर के घेराव कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी
साथ ही 07 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा के भव्य पंडाल में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारी की रूपरेखा तैयार की जाएगी
संगठन के समस्त सम्मानित प्राधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित सभी किसान, मजदूर, नौजवान, महिलाओं सहित बुद्ध जीवियों से आग्रह है कि कल प्रातः 10:00 बजे तक हर हाल में अपनी तहसील पहुंचकर बनने वाली महत्वपूर्ण रणनीति का हिस्सा बने जिससे संगठन के सभी कार्यकर्ताओ के सुझाव अनुसार संगठन के पदाधिकारी संगठन / समाज हित में अग्रिम निर्णय ले सकें जिससे संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के द्वारा समाजिक कार्यों के लिए निरंतर प्रयास किया जा सके तथा उक्त बैठक के अंत में शासन प्रशासन के स्तर पर लम्बित जन समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सभी पत्रकार साथी समय से सादर आमंत्रित हैं।