
पटियाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नरदोली में प्राचीन चंडी देवी मंदिर पर सभी ग्राम वासियों के सहयोग से अखंड पाठ और भंडारे का किया गया आयोजन महन्त स्वामी हर हरानंद महाराज ने बताया कि यह कार्यक्रम कल से चल रहा है और रामचरितमानस अखंड पाठ का आज पूर्ण विराम के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा सुखराम आचार्य,उमेश मिश्रा,रामकान्त मिश्रा,वष्शिठ पाठक, विपिन मिश्रा, सिंहराज सिंह,यशवीर सिंह मास्टर,विष्णुदेव पाठक,देवेश मिश्रा, अमरपाल मास्टर,डा सुनील चौहान,सुनील सिंह,मुन्नालाल सिंह, अवनीश गुप्ता,प्रवेश यादव,सुकेश सिंह,रवेन्द्र सोलंकी,विश्राम सक्सेना,सौरभ ठाकुर, सूर्यांश सिंह,आनंद सिंह, प्रवेश यादव आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे ।।