यह समय नोट कर लें, सिर्फ 84 सेकेंड में होगी प्राण प्रतिष्ठा. अयोध्या से इतने बजे से शुरू होगा लाइव टेलीकास्ट…

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. पूरा देश राममय हो गया है. अपने आराध्य की प्राण प्रतिष्ठा का हर कोई साक्षी बनना चाहता है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट के जरिए लोग इस भव्य समारोह को देखना चाहेंगे. आगरा प्रशासन की ओर से भी शहर के प्रमुख मंदिरों में एलईडी की व्यवस्था की जा रही है जिसका लाइव टेलीकास्ट लोग यहां देख सकें. वहीं टेलीविजन और मोबाइल पर भी लोग लाइव टेलीकास्ट देखेंगे.
10 बजे से गूंजेंगी मंगलध्वनि
अयोध्या में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा की मंगल ध्वनि का भव्य वादन सुबह 10 बजे से होगा. विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र लगभग दो घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे.
84 सेकेंड का होगा प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त
प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी शुरू. प्राण प्रतिष्ठा की मुख्यपूजा अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी. शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकेंड से शुरू होगी जो कि 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड यानी सिर्फ 84 सेकेंड तक चलेगी. पूजा विधि के जजमान प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी. यह अनुष्ठान काशी के प्रख्यात वैदिक आचार्य गणेश्वर द्रविड़ जी और आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित जी के निर्देशन में 121 वैदिक आचार्य संपन्न कराएंगे