पनकी में धूमधाम से निकाली गई राम रथयात्रा, उमड़ा आस्था का सैलाब

कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश

पनकी में धूमधाम से निकाली गई राम रथयात्रा, उमड़ा आस्था का सैलाब
विकास मोर्चा द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत रामोत्सव पर बैंड बाजों व डीजे के साथ भगवान श्री राम की रथ यात्रा निकाली गई । जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया । श्री राम हनुमान के बड़े-बड़े भगवा ध्वज लिए नवयुवक और महिलाएं पूरी शोभायात्रा में पनकी में भ्रमण करती रही, रथ यात्रा का स्थानीय लोगों ने जगह-जगह आरती व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
कानपुर महानगर: महानगर के पनकी क्षेत्र के स्वराज्य नगर में स्थित दुर्गेश्वरी मंदिर से रामोत्सव कार्यक्रम के तहत भगवान श्री राम लक्ष्मण व सीता रथ यात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकालीं गई रथ यात्रा का शुभारंभ कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे व नगर पार्षद दीपक सिंह पार्षद आरती त्रिपाठी ने भगवान राम लक्ष्मण व सीता को तिलक लगाकर शुभारंभ किया । रथ यात्रा में डी.जे की धुनों पर मनमोहक झांकियां पर यात्रा में शामिल क्षेत्रीय लोग द्वारा नृत्य करते हुए चल रहे थे। रथ यात्रा स्वराज्य नगर दुर्गेश्वरी मंदिर से चलकर सी, बी ब्लॉक , पनकी मंदिर होते हुए पावर हाउस सब्जी मंडी स्थित श्री राम दरबार पर संपन्न हुई जगह-जगह रथ यात्रा में लोगों द्वारा आरती उतारकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विकास मोर्चा संस्थापक विनोद शुक्ला ने बताया कि 500 वर्षों तक प्रभु श्री राम टेंट में रहे और अब उनका भव्य व विशाल मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार है ऐसे में पनकी वासी भी श्री राम रथ यात्रा के माध्यम से अपनी श्रद्धा एवं भक्ति प्रभु श्री राम के चरणों में अर्पित किया कला मंच सचिव प्रभा मिश्रा ने कहा कि श्री राम रथ यात्रा में हजारों राम भक्त श्री राम पताका के साथ जय श्री राम के जयकारे लगाते नाचते गाते हुए हुए रथ यात्रा के साथ चलते-चल रहे थे रथ यात्रा में बैठे राम लक्ष्मण सीता हनुमान को लोगों ने आरती करते हुए दान करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस यात्रा में प्रमुख रूप से अभय मिश्रा, विवेक अग्निहोत्री,आदर्श मिश्रा अनुराग शर्मा, अतुल बाजपेई करुणा सिंह,भावना सिंह,रमा श्रीवास्तव, संगीता सचान, शिप्रा सक्सेना मौजूद रहे रथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पनकी प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी सुभाष कुमार,रोहित चौधरी अनार सिंह उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव, अमित कुमार सहाय पुलिस दल मौजूद रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks