महाविद्यालय मनगवा में शासन के निर्देशों का भी नहीं पड़ता कोई असर
जय श्रीराम के जयकारों से गूॅज उठा भारत देश

श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व पूरे भारत मे राम नाम की गूंज उठ रही रीवा जिलें में भी आध्यात्म और आस्था के उत्सव का वातावरण दिख रहा है। शासन के निर्देशानुसार रीवा जिले में समस्त शासकीय अशासकीय कार्यालय उच्च शिक्षा विभाग हर जगह धार्मिक आयोजन एवं गतिविधियां करने के निर्देश प्राप्त हुए वहीं पर शासकीय नवीन महाविद्यालय मनगवा को भी निर्देशित किया गया की 17 तारीख से 22 जनवरी2024 तक समस्त महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाए मध्य प्रदेश शासन धार्मिक न्याय एवं धर्मस्टी विभाग के मंत्रालय के पत्र क्रमांक 61 11806240/2024/38-2 स्पष्ट निर्देश किया गया है।
नवीन महाविद्यालय मनगवा की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती राजवती दीपंकर पर इन निर्देशों का कोई असर नहीं होता है दो दिवस बीत जाने के उपरांत भी आज दिनांक तक कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया ना ही कॉलेज की साफ सफाई की गई।
आखिर महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा शासन के निर्देशों को ना मानना कॉलेज समय पर ना आना कई हफ्ते बीत जाने के बावजूद कॉलेज नहीं आती हैं दूसरे को प्रभार देने के बावजूद जब भी कॉलेज आती हैं उपस्थिति रजिस्टर में उस दिनांक को भी उपस्थित अपनी बना लेती हैं जी दिन अनुपस्थित रहती है
प्रभारी प्राचार्य द्वारा जन भागीदारी खाते से नियम विरूद्ध चेक का भुगतान अपने ही खाते में आहरण किया गया
अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रीवा द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रभारी प्राचार्य अनुपस्थित पाई गई प्रभारी प्राचार्य डॉ राजवती दीपंकर की मूल पद स्थापना ठाकुर सोमेश्वर सिंह महाविद्यालय नईगढ़ी रीवा में है उच्च शिक्षा विभाग की ऐसी क्या मजबूरी है जो पहले से कई मामलों में विवादित हो उसको प्रभारी प्राचार्य का दायित्व देना शासकीय महाविद्यालय मनगवा एवं वहां के छात्राओं का भविष्य अंधकार में डालना। अब देखना यह होगा की अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग प्रभारी प्राचार्य पर क्या कार्रवाई करता है या फिर सिर्फ खानापूर्ति की जाएगी