
एटा महोत्सव के पंडाल में 5 फरवरी दोपहर 12 बजे रंगारंग कार्यक्रम वैरायटी शो का आयोजन होने जा रहा है, जिसमे जनपद एटा के ग्रामीण एव शहरी क्षेत्रों में विभिन्न विधाओं में रुचि रखने वाले कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु आमंत्रित किया जाता है, जिसमे ( डांस, गायन, कथक, बांसुरी वादन, शास्त्रीय संगीत, मिमिक्री, लोक गीत, सहित अन्य भारतीय संगीत) में रुचि रखने वाले भाग ले सकते हैं, कार्यक्रम के संयोजक अकरम खान पत्रकार ने वैरायटी शो में प्रतिभाग करने हेतु अपने कार्यालय भारतीय कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट किदवई नगर एटा व 9368955055 पर संपर्क करने की अपील की है