
एटा 17 जनवरी / विगत 15 जनवरी को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय जी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी एवं अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ अयोध्या दर्शन हेतु गये कांग्रेस पार्टी के ध्वज वाहक अनोखेलाल तिवारी के साथ श्री राम मंदिर परिसर में भाजपा एवं संघ के लोगों द्वारा अभ्रदता करने एवं पार्टी के ध्वज का अपमान करने के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटा घर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष उपवास कर रघुपति राघव राजा राम का पाठ कर घटना का विरोध किया। और भगवान से प्रार्थना किया कि ऐसे आराजक तत्वों को सद्बुद्धि आये ।
इस अवसर पर गंगा सहाय लोधी जिला अध्यक्ष,ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,नैना शर्मा एडवोकेट पीसीसी, डाक्टर सुरेंद्र स्वेरी सविता, सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद,हर्षवर्धन बौद्ध एडवोकेट, संजीव गुप्ता, रियाज अब्बास,जीतेन्द्र राना,ओमप्रकार ठाकुर,अरविन्द कश्यप,ओमबीर सिंह राजपूत,ऋतिक गुप्ता,संजेश यादव रामू, संजय यादव, राजीव लोधी राजपूत आदि उपस्थित थे।
ठाकुर अनिल सोलंकी
कार्यवाहक जिला अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी एटा