
एटा- कोतवाली नगर एटा का अजीबो गरीब मामला सामने आया है, दवगों ने घर के ताले पुलिस से सांठ गांठ कर तोड़े हैं, अवैध धंधा करने वाले निरंकुश हो जाएंगे कभी सोचा न था,एक मुस्लिम परिवार का आपसी विघटन चल रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के पास कोर्ट के स्टेय आदेश है, तो यथा स्थिति पुलिस को बरकरार रखनी चाहिए, लेकिन एक पक्ष ने इलाका पुलिस से सांठ गांठ कर भाड़े के गुण्डों लेकर जवरन पीड़िता के घर के ताले तोड़ दिया है,जिसका वीडियो वन गया है, जिसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती नजर आ रही है,वेखोफ दवगों के ताला तोड ने से कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है, पीड़िता मुन्नी बेगम प्रतिवादनी सितारा पत्नी अकील का मामला पुलिस के लिए आंख मिचौली का खेल तमाशा वन गया है