
लखनऊ / एटा ! निर्बल शोषित वंचित समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद निरंतर काम कर रहे हैं। साथ ही यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार इन समुदायों के उत्थान के लिए अनवरत कार्य कर रही है।
पूर्व की सरकारों में निर्बल शोषित वंचित समुदायों के साथ सौतेला व्यवहार होता था, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में सम्मान के साथ उन्हें हक-अधिकार दिया जा रहा है। उक्त उदबोधन आज लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में उमडे अपार जनसमूह को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यक्त किया !
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह यादव ने शिरकत की। साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एवं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक , भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र सिहं सहित परिवहन मंत्री दयाशंकर सिहं , अपना दल कोटे से मंत्री आशीष पटेल , सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माता जी श्रीमती मालती निषाद जी, राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित निषाद , सांसद प्रवीण निषाद , विधायक सरवन निषाद , विधायक अनिल त्रिपाठी ,विधायक रमेश सिंह , विधायक रामबाबू उपाध्याय , विधायक श्री असीम कुमार ,विधायक विवेकानंद , विधायक ऋषि त्रिपाठी सहित निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र मणि निषाद एवं वरिष्ठ नेता और समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। निषाद पार्टी की इस महारैली में एटा जिले से निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव रामपाल सिहं कश्यप , जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप सहित डा. सुभाष शाक्य , डा. अनूप सिहं राठौर , हरीशंकर कश्यप , डा. राजेश गौड , अमित कुलश्रेष्ठ , चौ. पुष्पेन्द्र सिहं यादव , हरिश चन्द कश्यप एड., ठा. अजीत सिहं सोलंकी , महेश वर्मा , गुलजारीलाल कश्यप , विजय सिहं कश्यप , भंवर सिहं कश्यप , राजू कश्यप , डा. मोहन सिहं , दानिश खान , तरूण कुलश्रेष्ठ , राजकुमार कश्यप , सैफ अली , असद अहमद , देवांश वर्धन , सुभाष कश्यप ,रवि कश्यप , श्रीमती ओमलक्ष्मी , डा. शशिप्रभा राजपूत , कु. सर्वेश गिहार आदि सैकडो लोगों ने शिरकत की !