भारतीय किसान यूनियन अंबावता की एक बैठक


भारतीय किसान यूनियन अंबावता की एक बैठक जेवर रोड स्थित गुर्जर कॉलोनी में बलराज मावई के आवास पर संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए
राष्ट्रीय प्रवक्ता व पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी अनीस गाजी एडवोकेट ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चोला औद्योगिक क्षेत्र में अधिकरण की लड़ाई हो या किसानों के फसल में मुआवजे की लड़ाई हो किसानों के साथ अन्याय भारतीय किसान यूनियन अ संगठन होने नहीं देगा और संगठन का विस्तार करते हुए बलराज मावई जौली को सिकंदराबाद तहसील का अध्यक्ष एडवोकेट अनंत गर्ग को नगर अध्यक्ष सिकंदराबाद विधि प्रकोष्ठ मनोनीत किया इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारतीय किसान यूनियन अ संगठन में जोड़ने की अपील की और कहां कि किसानों से जुड़ी हुई समस्याओं का पांच सूत्री य ज्ञापन 5 फरवरी को जिला मुख्यालय पर दिया जाएगा जिसमें सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले बैठक की अध्यक्षता तेजी प्रधान मेहताब नगर ने तथा अध्यक्षता जगतसिंह एडवोकेट की इस अवसर पर प्रमुख रूप सेसाबिर अली प्रदेश सचिवनाजिम मलिक युवा नगर अध्यक्षमहावीर महावीर बीडीसी जोली .सोनू कुमार सभासद राहुल महावीर ललित प्रधान सुनपुरा सुमन शर्मा महेश कुमार लोधी विजय बहादुर ऋतिक नंबरदारछात्र नेता विशाल महावीर राजन ठेकेदार संजू ठेकेदार राजा मलिक बॉबी भाई शाकिर मंसूरी मोनूमंसूरी हनीफ कुरेशी आमिर मलिक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
भवदीय
अनिल गाजी एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता व पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *