एटा, । युवाओं में पढ़ने की आदत उत्पन्न करने के लिए सरकार ग्राम पंचायत स्तर तक डिजीटल लाइब्रेरी खोलने जा रही है। इसके लिए शासन ने डीआईओएस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। डिजीटल लाइब्रेरी खोलने के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए डीआईओएस के निर्देशन में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है।
राजकीय पुस्तकालय एटा के अध्यक्ष वीरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि शासन ने 307 डिजीटल लाइब्रेरी जनपद में खोले जाने का निर्देश मिला है। उन्होंने बताया कि शासन ने 27 डिजीटल लाइब्रेरी नगर पंचायत एवं वार्ड में खोले जाने को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर 287 डिजीटल लाइब्रेरी खोली जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर तक डिजीटल लाइब्रेरी खोले जाने के पीछे शासन की मंशा युवक-युवतियों में पठन-पाठन की रूचि बढ़ाने की है। इसके लिए युवक-युवतियों को नगर, कस्बा और गांव से अन्यत्र न जाना पड़े। इसलिए शासन ने ग्राम पंचायत स्तर पर इसको खोलने की पहल की गई है।
चार लाख रुपये से खुलेगी एक लाइब्रेरी पुस्तकालयाध्यक्ष ने बताया कि शासन से जनपद में डिजीटल लाइब्रेरी खोलने जाने के लिए धनराशि भी निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि एक डिजीटल लाइब्रेरी के लिए चार लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिससे कंप्यूटर, फर्नीचर, किताबें खरीदी जा सकेगी।