
मानधन नहीं वेतन चाहिए, इस मांग को लेकर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने कडेगांव में मार्च निकाला
महाराष्ट्र/सांगली/काडेगांव समाचार। हेमन्त व्यास.
महाराष्ट्र राज्य में 4 दिसंबर से आंगनवाड़ी सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है।अनिश्चितकालीन हड़ताल को एक महीना होने के बावजूद भी सरकार ने इस आंगनवाड़ी सेवक की सुध तक नहीं ली है। इसके लिए महाराष्ट्र राज्य
कडेगांव तालुका आंगनवाड़ी सेविका हेल्पर मिनी सेविका ने आंगनवाड़ी एक्शन कमेटी की ओर से मार्च निकाला.
उन्होंने कडेगांव पंचायत समिति के सामने मुख्य द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रमुख मांगें- 1)आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए
2) ग्रेच्युटी का भुगतान सेवानिवृत्ति के समय किया जाना चाहिए
3) पेंशन का भुगतान हर माह किया जाए
4) जब तक सरकार सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं देती, तब तक आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को 26 हजार रुपये और सहायिकाओं को 20 हजार रुपये प्रतिमाह पर्याप्त वेतन वृद्धि दी जाए.
आज के मार्च में सांगली जिला संघ के पदाधिकारी और कडेगांव तालुका संघ के पदाधिकारी अलका माने, अरुणा जागड़े, अलका विभूते, नादिरा नदाफ, विजया जाधव, रानी जाधव, शालन जावेर, शुभांगी देशमुख और सभी आंगनवाड़ी सेवक सहायिका मिनी सेविका उपस्थित थीं।