जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने हेतु श्री कृष्णा चैरिटेबल ब्लड बैंक के जरिए रक्तदान का संग्रह कराया गया

एटा,रक्त दान के जरिए मानव जीवन बचाने से बड़ा दुनियां और कोई धर्म नहीं है :- चौ.अवधपाल सिंह यादव


अवधपाल सिंह यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री के 65 वें जन्मदिन पर कट्टर हिंदूवादी नेता राजू आर्य की प्रेरणा से सतीश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया


डॉक्टर रविन यादव द्वारा जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने हेतु श्री कृष्णा चैरिटेबल ब्लड बैंक के जरिए रक्तदान का संग्रह कराया गया


 


एटा। जनपद एटा के जनप्रिय एवं लोकप्रिय कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी में उच्च कोटि का प्रतिनिधित्व प्राप्त चौधरी अवधपाल सिंह यादव के 65 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके शुभचिंतकों द्वारा मानव जीवन को संरक्षित रखने के उद्देश्य से स्वेच्छा धारी रक्तदान करने वाले लोगों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया। जिसमें दर्जनों लोगों ने रक्तदान करके असाध्य बीमारियों से ग्रसित जरूरत मंद बीमार लोगों की जिंदगी बचाने का संकल्प व्यक्त करते हुए श्री क्रष्णा चेरिटेबल ब्लडबैंक के माध्यम से रक्तदान किया है।

इस अवसर पर चौ.अवधपाल सिंह यादव जैसे ही रक्त दान शिविर पर पहुंचे वैसे वहां पहले से इंतजार कर रहे भारी तादाद में उनके समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं, तथा शाल पहनाकर एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया, तत्पश्चात पूर्व कैबिनेट मंत्री जी ने केक काट कर सभी का मुंह मीठा कराते हुए अपने चहेतों का आभार व्यक्त किया।

प्राप्त समाचार के अनुसार एटा कासगंज रोड पर स्थित हिंदुस्तान लीवर के सामने सतीश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में कट्टर हिंदूवादी किसान नेता राजू आर्य की प्रेरणा से चौ.अवधपाल सिंह यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,का जन्मदिन धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ केक काट कर मनाया गया।

इसी के साथ हॉस्पिटल के प्रो. डा. रविन कुमार यादव एमबीबीएस, एमएस,एफएमएस,जनरल एण्ड लैप्रोस्कोपिक सर्जन, व उनकी टीम के अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में रक्त दाताओं का रक्त एकत्रित कराकर संग्रह कराया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी अवध पाल सिंह यादव ने कहा कि दुनियां में मानव जीवन बचाने से बड़ा और कोई श्रेष्ठ कार्य/ धर्म नहीं है, रक्तदान जैसे महान कार्य में बढ़ चढ़कर सहभागिता निर्वहन करने वाले कट्टर हिंदूवादी नेता राजू आर्य तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रविन कुमार यादव सहित उनकी पूरी टीम इस महान कार्य के लिए बधाई की पात्र है।

रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से राजू आर्य, डॉ रविंद्र कुमार यादव, श्री क्रष्णा चेरिटेबल ब्लडबैंक के प्रबंधक, सत्य प्रकाश, राजेश यादव, सूरज सिंह नायक बंजारा, हिदेश कुमार, बब्लेश “बबलू” सत्य प्रकाश, रविंद्र सिंह नायक बंजारा, नवनीत कुमार, दुष्यंत सिंह, प्रदीप यादव कुतुबपुर, कुंवरपुर प्रदीप यादगारपुर, विपिन यादव प्रधान, सत्येंद्र सिंह यादव नेताजी, सहित अन्य और भी दर्जनों लोग की भूमिका सराहनीय रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks