
एटा – तहसील अलीगंज में टेम्पू चालकों की सवारियों को खुलेआम लूट रहे हैं। अलीगंज से अचरा जाने बाली सवारियों की काटी जा रही जेब मात्र 16 किमी की दूरी के बसले जा रहे हैं। 40 रूपये। जो नियम विरुद्ध हैं। ना डीजल महगाँ हुआ ना पेट्रोल किन्तु टेंम्पू चालकों द्वारा अलीगंज से अचरा जाने बाले यात्रियों को खुलेआम लूटा जा रहा। यात्रियों के साथ हो रही लूट पर ना परिवहन विभाग ही कुम्भकर्णी नींद से जाग रहा हैं। ना ही यातायात पुलिस ही कोई कार्यवाही करता दिख रहा हैं। खुलेआम यात्रियों के साथ हो रही लूट को जुम्मेदारों की मौन स्वीकृति प्राप्त हैं। ऐसा प्रतीत होता हैं। टेम्पू चालक बेखौफ होकर यात्रियों से 16 किमी दूरी के 40 रूपये बसूल रहे हैं। ना पुलिस का भय ना परिवहन विभाग एवं ना यातायात विभाग का डर नजर नहीं आता हैं। जुम्मेदार मौन तो रोकेगा कौन। टेम्पू चालकों द्वारा यात्रियों के साथ कर लूट पर जाँच कर इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये।