
यूपी के मुजफ्फरनगर में दारोगा 4 सालों तक छात्रा का रेप करता रहा, लड़की को अश्लील फ़ोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा*
*बताइए ऐसे दरिंदों के पास सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है।*
पूरा *मामला:-* दरोगा पर 4 सालों तक छात्रा से रेप का आरोप,*रास्ते से उठाकर दुष्कर्म करने का लगा आरोप,* इंसाफ के लिए *SSP ऑफिस* पहुंची पीड़ित छात्रा,*पारिवारिक झगड़े में छात्रा से मिला था दरोगा,* दरोगा ने अश्लील फोटो वायरल की धमकी भी दी, SP देहात संजय कुमार मामले की जांच में जुटे, जनपद के भोपा थाना क्षेत्र का मामला।