
एटा Big ब्रेकिंग…एटा में आवारा घूम रहे सांड पर अराजक तत्त्वों ने किया हमला, अराजक तत्त्वों ने सांड के पैरों में धारदार हथियार से पहुचाई गई है गंभीर चोटें, पैरो से चलने से लाचार हुआ सांड, बजरंग दल और विश्व हिन्दू एकता परिषद के कार्यकर्ताओं ने मानवता दिखाते हुए दवा दिलवाई और खुले से उठाकर छवे में लाकर सांड पर कपड़े डलवाए जिससे हाड़ कपाने वाली सर्दी के प्रकोप से बच सकें, सांड पर हमले को लेकर बजरंग वदल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, बजरंग दल के लोगों ने गंभीर घायल गोवंश सांड को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस प्रशासन से की मांग,
उत्तरप्रदेश सरकार के आदेश गौ वंशों को संरक्षित करने के आदेश के बाद भी सड़कों पर घूम रहे आवारा गौवंश, जलेसर वीडियो को गौशालाओ में आवारा गौवंशो को गौ शालाओ में संरक्षित करने के दिए है आदेश,सड़कों पर खुलेआम घूमते मिल जायेगे गौ वंश, बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जलेसर वीडियों मुर्दाबाद व पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगायें नारे, बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने लगायें जमकर नारें, बजरंग दल के कार्यकर्ता आरोपियों के खिलाफ कर रहे है कड़ी कार्यवाही की मांग, जलेसर के घुँघरू घंटी नगरी की गली में धरने पर बैठे बजरंग दल औरविश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता, थाना जलेसर क्षेत्र के कस्बा का मामला।