
कासगंज,। थाना सिकन्दरपुर वैश्य के गांव नगला नरपत में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाले 25 हजार रुपये इनामी समेत चार लोगों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से तीन तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस पार्टी पर हुए हमले में कोतवाली प्रभारी सिकंदरपुर वैश्य हरिभान सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए थे।
शुक्रवार को एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि नगला नरपत में पुलिस बल पर हमला करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी अरूण समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस को इनके पास से तीन तमंचा व कारतून भी मिले हैं। पुलिस इस वारदात में शामिल शेष 10 नामजद व पांच अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है। वारदात के वाद फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी।
नगला नरपत गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई थी। जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह के कंधे के में गोली लगी थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोगों में ऋषीपाल, विनोद व अवधेश हैं। आरोपी अरूण पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों पर भी पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।