अवैध शस्त्र बनाने वाली फेक्ट्री का किया खुलासा

उच्चाधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में नई मंडी थानाप्रभारी योगेश शर्मा व उनकी टीम का एक ओर बेहतरीन कारनामा, अवैध शस्त्र बनाने वाली फेक्ट्री का किया खुलासा

लागातर बदमाशो पर कहर बनकर टूट रही नई मंडी पुलिस

मुजफ्फरनगर।
एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में व एस पी सिटी सतपाल आंतिल व सी ओ नई मंडी धनंजय सिंह कुशवाह के नेत्रत्वो में नई मंडी प्रभारी योगेश शर्मा व एसएसआई संजय राज व उनकी पुलिस टीम शानदार पुलिसिंग के चलते अपराधियों की कमर तोड़ने में कोई कसर बाकी नही छोड़ रही है

अनुभवी एवं तेजतर्रार नई मंडी थानाप्रभारी योगेश शर्मा एक कुशल रणनीति के माहिर माने जाते हैं इन्होंने जहां भी थानाप्रभारी के रूप में काम किया पूरी लगन मेहनत और समर्पण के साथ काम करके अपराधियों को उनके अंदाज में ही जवाब दिया है तथा आमजन में एक कुशल व्यवहारिक ससम्मान के धनी माने जाते है

आज भी उच्चाधिकारियों के नेतत्त्व में नई मंडी पुलिस ने मौत का साजो सामान बनाने वाली अवैध शस्त्र फैक्टरी व अवैध शस्त्र तस्करों का पर्दाफाश करने में सफ़लता प्राप्त की है

अवैध शस्त्र फेक्ट्री चलाने वाले व अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए 03 अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण टयूबवेल में अवैध शस्त्र बनाकर उन्हे अलग-अलग जगहों पर सप्लाई किया करते थे।

पकड़े गए आरोपियों के नाम
चन्द्रसैन सैनी पुत्र नाहर सिंह निवासी ग्राम शेर नगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर,सोनू पुत्र श्योराज सिंह निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर
व अरुण शर्मा पुत्र महावीर निवासी बेहडा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर। बताया जा रहा हैं

नई मंडी पुलिस ने आरोपियों से 02 मस्कट 12 बोर,02 मसक्ट 315 बोर,02 तमंचे 315 बोर,01 लाईसेंसी बन्दूक डबल बैरल,19 हैमर/ट्रैगर,भारी मात्रा में अधबने तमंचे तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण- शिकंजा, हथोडी,वेल्डिंग मशीन, ड्रील मशीन आदि।
व एक मोटरसाईकिल सुपर स्पलैण्डर भी बरामद की है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks