
#Mainpuri…..
महिला की पीट-पीटकर निर्मम हत्या
◾युवती घायल, सिरफिरे युवक ने दिया घटना को अंजाम
◾पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
◾घायल युवती को सैफई मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में रविवार रात एक सिरफिरे युवक ने युवती के परिवार पर हमला बोल दिया। युवती की मां को सरिये से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बीच-बचाव करने आई युवती को भी घायल कर दिया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना मैनपुरी जनपद के थाना घिरोर क्षेत्र के गांव कासगंज की है। बताया गया है कि एक युवक ने एक तरफा प्रेम में इस वारदात को अंजाम दिया। रविवार रात युवक घर में घुसा और युवती की मां को सरिये से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। विरोध करने पर युवती को भी घायल कर दिया। युवती का उपचार मेडिकल कॉलेज सैफई में चल रहा है।