
ब्रेकिगं न्यूज –आज सोमवार को प्रात: लगभग 8बजे एटा जिले के थाना जसरथपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सरौठ बिजलीघर के निकट पीआरवी 1962 गाडी पर तैनात पुलिस दीवान जमुना प्रसाद को गाडी की सफाई के लिए टोकने पर आरक्षी ड्रायवर धनंजय व साथी आरक्षी मनोज कुमार ने एकराय मशविरा होकर मारपीट करते हुए किया लहुलुहान, पीडित दीवान ने की थाना जसरथपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार कुरील से शिकायत , प्रभारी निरीक्षक ने कराया घायल दीवान का चिकित्सीय परीक्षण!! पुलिस के उच्चाधिकारी ले सकते हैं सार्वजनिक स्थान पर घटित होने वाली इस घटना पर संञान!!