अलीगढ़।अगस्त क्रान्ति दिवस” दिनांक 9 अगस्त 1942 को “राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी” ने अंग्रेजों को देश से निकालने के लिये “आज़ादी” की अंतिम जंग का शंखनाद किया था आज उस शंखनाद की “वर्षगाँठ” के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल जी जोकि इन दिनों राजस्थान में हैं के निर्देश पर कांग्रेसजनों ने कांग्रेस कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर “तिरंगा झंडा” फेराया और “भारत माता की जय” के जयकारे लगाये I
इस अवसर पर राजस्थान से प्रेषित वक्तव्य में विवेक बंसल जी ने कहा है कि “अगस्त क्रांति दिवस” देश की आज़ादी का बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ है क्योंकि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आह्वान पर देश की जनता अंग्रेजों के ख़िलाफ़ पूरी शिद्दत से खड़ी हो गई थी जिसके चलते आज हम आज़ाद हैं लेकिन इन दिनों शासक दल की कारगुज़ारियों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देश को अपने ही लोगों के हाथों गुलाम बनाने की साज़िश चल रही है ये स्थिति देश के लोकतंत्र के लिये खतरे की घंटी है हमें इस स्थिति से निपटने के लिये काफ़ी कठिन प्रयास करने होंगे देश की आज़ादी का इतिहास कांग्रेस का इतिहास रहा है और उस इतिहास को सुरक्षित रखने के लिये कांग्रेसजनों को ही संघर्ष करना पड़ेगा I
इसके साथ साथ आज “भारतीय युवा कांग्रेस” के “60वें स्थापना दिवस” के अवसर पर विवेक बंसल जी ने कहा है कि आज भारतीय युवा कांग्रेस का “स्थापना दिवस” भी है जिसके लिये मैं समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुये आह्वान करता हूँ कि वे देश के और कांग्रेस पार्टी के प्राचीन गौरव को वापस लाने के लिये पूरे जोश के साथ जुट जायें I
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील गुप्ता, शाहिद खान, एस.एम.शेहरोज़, कृष्णप्रताप सिंह, प्रदीप रावत, सागर सिंह तौमर, रवि बघेल, उमेश अग्रवाल, हेमप्रकाश सैनी, भानुप्रकाश शर्मा, मोहम्मद कामरान, श्रीकृष्ण सैनी, पिंकू बघेल आदि थे I