अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी की महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता हुई संपन्न।

अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी की महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता हुई संपन्न।

वाराणसी आज दिनांक 15 दिसंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 1 बजे अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी का एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक एवं 17.12.2023 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन के सभी पत्रकारो एवं मीडिया कर्मियों को अवगत कराया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीयकाका कि अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी की स्थापना भारत के सर्वसमाज उनके यसको एकजुट करना और वैश्य समाज के संख्या के अनुरूप राजनीतिक भागीदारी को सुषित करायापून उद्देश्य है अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी का गठन पूरे उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर हो चुका है और कई प्रदेशों के प्रदेश भी नियुक्त किये जा चुकी हैं और उन प्रदेशों में भी जिला इकाई कार्यरत है।
वैश्य समुदाय का इतिहास गवाह है कि वैश्य जाति का सामाजिक योगदान अतुलनीय रहा है। इतिहास के हर एक काल समाजकि रहा है। किसी की आलोचना नहीं की निदा नहीं किया बस कर्म करता चला गया। चाहे गुप्त काल हो हर्षवर्धन काल हो चेर चालुक्य साम्राज्य हो प्रत्येक काल में समाज का नेतृत्व और सहयोग किया। हे ने अफगान सेना का सफलता पूर्वक नेतृत्व किया और मुगलों को कड़ी चुनौती पेश की। एक हजार साल की गुलानी सेब हमारा समाज किंकर्तव्यविमूढ़ हो था तो महात्मा गांधी ने आशा की नई किरण दिखाई तथा लोगों को विरोध प्रकट करने एवं अपने अधिकारी के लिए लड़ने के नये तरीके बताये। 1857 की हिंसात्मक क्रांति में अंग्रेजों द्वारा बुरी तरह कुचले जाने के बार बुरी तरह से टूट और बिखर चुके समाज को निराशा के गर्त से बाहर निकाला। धरना प्रदर्शन बहिष्कार मुख हड़ताल बाट सिविल नाफरमानी अनशन् विकेटिंग जैसे अहिंसक आधुनिक ताकि आंदोलन के तरीकों से विश्व को अवगत पुरे स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान घनश्याम दास बिड़ला सर जमुनालाल बजाज जैसे उद्योगपतियों ने कांग्रेस को बड़े पैमाने पर सपा कराये। तब जाकर स्वतंत्रता आंदोलन सफल हो पाया। प्रदेश महासचिव मनीष गुप्ता ने बताया कि बहुत सारी भाषाओं से युक्त हमारे देश में हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी को खड़ी
बोली जिसे आधुनिक हिंदी भाषा के रूप में जाना जाता है भारतेंदु हरिश्चंद्र ने पहचान दिलाई और सही मायने में हिंदी भाषा को आजादी दिलाई। आधुनिक छायावाद के जनक जयशंकर प्रसाद ने कामायनी जैसे महाकाव्य की रचना कर हिन्दी भाषा को नई ऊंचाई प्रदान किया। कहने का मतलब है कि राजनीतिक सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में वैश्य समाज का अतुलनीय योगदान रहा है।
वैश्य समाज के अतुलनीय योगदान के बदले आज तक उसे वह मुकाम नहीं मिल पाया है जिसका वह हकदार था इसीलिए अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी ने वैश्यों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए एवं हिस्सेदारी के अनुरूप भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कमर कस लिया है।
दिनांक 16 दिसंबर 2023 को सायं 5.30 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पूर्णिमा लान में बुलाया गया है जिसमें देश विभिन्न हिस्सों से लगभग 200 पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
दिनांक 17 दिसंबर 2023 को वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्णिमा लान में प्रातः 11:00 बजे से बुलाई गई है जिसमें विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और समाज और पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा करेंगे। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव भूपेंद्र अग्रहरि एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंद्रभूषण गुप्ता बबलू इत्यादि उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks