पुत्रों ने अपने साथी के साथ मिलकर जमीन के लालच में कराई थी अपने पिता की हत्या

दो पुत्रों ने अपने साथी के साथ मिलकर जमीन के लालच में कराई थी अपने पिता की हत्या।

थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 06.08.20 को हुई हत्या की घटना का अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में किया गया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व मेें एसओजी इटावा व थाना बकवेर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या की घटना सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 06.08.2020 को थाना बकेवर पुलिस को वादी देवेन्द्र सिंह पु0 जगमोहन सिंह द्वारा सूचना दी गयी कि एक मोटर साइकिल सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के पिता को लुधियानी आते समय भरईपुरा व घुघसीना ग्राम के मध्य गोली मारकर हत्या कर दी है सूचना प्राप्त होने पर थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी तथा उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 404/20 धारा 302 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की प्रारम्भ की गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के सफल अनावरण करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा एसओजी इटावा व थाना बकेवर पुलिस से 02 टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा विभिन्न माध्यमों से घटना के अनावरण हेतु साक्ष्यों को संकलित किया जा रहा था तथा सर्विलांस टीम द्वारा विभिन्न इलैक्ट्रिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित किया गया। दिनांक 09.08.2020 को प्रातः थाना बकेवर पुलिस द्वारा साप्ताहिक अनुपालन हेतु चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक बकेवर को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उपरोक्त घटना से सम्बन्धित मुख्य अभियुक्त इटावा की ओर से अपनी मोटर साइकिल से ग्राम घुघसीना की ओर जाएगा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों को एकत्र कर बकेवर-भरथना रोड पर काशीराम कालोनी के आगे सती मन्दिर के पास बैरियर लगाकर सघनता से चेकिंग प्रारम्भ की गयी इसी दौरान भरथना की ओर से एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया मोटर साइकिल चालक द्वारा पुलिस बैरियर पर कट मारकर तेजी से भागने का प्रयास किया गया तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया तथा मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी तथा मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा भरथना की ओर भगते हुए पुलिस टीम पर फायर किया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व सुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी जिससे एक गोली बदमाश के जा लगी तथा पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया परन्तु वह अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में घायल अभिुक्त को तत्काल प्राथमिक उपचार के उपरान्त अग्रिम उपचार हेतु जिला अस्पताल हेतु भिजवाया गया। उक्त पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में थाना बकेवर जनपद इटावा पर मु0अ0सं0 408/20 धारा 307(पु0मु0) भादवि, मु0अ0सं0 409/20 धारा 411 मु0अ0सं0 410/20 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

पुलिस पूछताछ- पुलिस मुठभेड में घायल एवं गिरफ्तार अभियुक्त से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया मृतक अपने पुत्रों को न तो जमीन में हिस्सा दे रहा था और न हीं जमीन का बटवारा कर रहा था जिससे परेशान होकर दोनों बेटों ने मिलकर अपने ही पिता की हत्या की योजना बनाई। मैं धर्मेन्द से पहले से परिचित था एवं घटना वाले दिन मुतक जगमोहन सिंह भदौरिया का छोटा बेटा धर्मेन्द व मैं बकेवर मृतक के बडे बेटे देवेन्द्र भदौरिया से मिलने आये थे वही उसने बताया कि हमारे पिताजी हमारी बहने के घर लुधियानी गये है वहां से वापस लौटेगे उसके उपरान्त योजनाबृद्व तरीके से अपने ही पिता की हत्या करने के लिये 50000रू0 देने की बात हुई थी इसके बाद हम लोग मेरी पल्सर मोटर साइकिल से धर्मेन्द्र भदौरिया को लेकर वहां से निकले इस दौरान धर्मेन्द मोटर साइकिल चला रहा था एवं मैनें पीछे बैठकर जगमोहन भदौरिया के लुधियानी की ओर से आते हुए गोली मारकर हत्या कर दी थी एवं आज मैं धर्मेन्द्र भदौरिया के साथ उसके घर अपने 50000रू0 लेने चोरी की पल्सर मोटर साइकिल से जा रहा था इसी दौरान पुलिस टीम ने मुझे गिरफ्तार कर लिया गया तथा धर्मेन्द भदौरिया मौके से भाग गया।
गिरफ्तार अभियुक्त से हुई पूछताछ के उपरान्त पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अन्य दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

मुठभेड में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

  1. सुशान्त उर्फ विशाल पुत्र उमेश सिंह चैहान नि0 नगला धीर थाना एका जनपद फिरोजाबाद
  2. देवेन्द्र भदौरिया पुत्र स्व0 जगमोहन भदौरिया नि0 घुघसीना थाना बकेवर।
  3. धर्मेन्द्र भदौरिया पुत्र स्व0 जगमोहन भदौरिया नि0 घुघसीना थाना बकेवर।

बरामदगी-

  1. 01 पल्सर मोटर साइकिल डीएल 7एस बीएल 4943 (दिल्ली से चोरी)
  2. 01 तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा एवं 02 खोखा कारतूस

पुलिस टीम- प्रथम टीम- श्री सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी, श्री बी0के0 सिंह प्रभारी सर्विलास, का0 प्रवीण कुमार, का0 रविन्द्र कुमार, रविन्द्र सिंह, सर्वेश कुमार, ग्येन्द्र मिश्रा, अविन कुमार, विपिन कुमार, सुशील कुमार, पवन कुमार, अंकित कुमार, शशिभान।

द्वितीय टीम- श्री रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर मय टीम।*मीडिया सेल*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks