
एटा – थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, मारहरा पुलिस ने सार्थक प्रयास कर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से अपहृत बच्चे को नोएडा से सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना मारहरा पुलिस द्वारा थाना मारहरा़ पर पंजीकृत *मुअसं- 157/2020 धारा 363 भादवि* में अपहृत बच्चे को नोएडा से सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है । घटनाक्रमानुसार:- दिनांक 06.08.2020 को वादी श्री सत्यपाल पुत्र रामप्रसाद निवासी धरपसी थाना मारहरा एटा द्वारा थाना मारहरा पर इस आशय की सूचना दी गयी कि दिनांक 05.08.2020 को गांव के ही मानपाल, बंटी व गंगाराम ने वादी के पुत्र विशाल उम्र करीब 14 वर्ष का अपहरण कर लिया है। इस सूचना पर थाना मारहरा पर *मुअसं- 157/2020 धारा 363 भादवि* पंजीकृत किया गया। दिनांक 08.08.2020 को अपहृत के पिता सत्यपाल को मोबाइल के जरिए सूचना मिली कि वादी का अपहृत पुत्र विशाल अपनी बुआ के यहां नोएडा सेक्टर 37 सदरपुर में है। इसकी सूचना सत्यपाल ने मारहरा पुलिस को दी। थाना मारहरा पुलिस अपहृत के पिता सत्यपाल व उमेश चंद्र के साथ अपहृत की बुआ के यहां नोएडा सेक्टर 37 सदरपुर पहुंचे तथा वहां से अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया।