पंचायत भवन का किया गया शुभारंभ

तमकुहीराज / विकास खण्ड तमकुहीराज के अंतर्गत ग्राम सभा मोगलपुरा मे पंचायत भवन का शुभारंभ किया गया ग्राम सभा मोगलपुरा मे वहाँ के प्रधान पति केदार सिंह द्वारा पंचायत भवन के निर्माण के लिए ईट रखा गया।ग्राम प्रधान के द्वारा कराए जा रहे इस सराहनीय कार्य से लोगों मे खुशी की लहर है।पंचायत भवन के निर्माण से जहाँ पंचायत द्वारा लोगों के समस्याओं को निपटारा किया जायेगा वही पंचायत का स्तर भी बढ़ेगा।इस अवसर के दौरान मुख्य रूप से मैनेजर अंसारी, सलामत अली, पूर्व प्रधान गुलाब हुसेन, मंसूर अली,सूखल आदि उपस्थित रहे।