
“40” बी अंतर्जनपदीय पुलिस वार्षिक बैडमिंटन महिला पुरुष प्रतियोगिता
बरेली : बरेली जॉन पुलिस विभाग की 40 वी अंतर्जनपदीय चल रहे बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता 2023 के समापन समारोह आयोजन के अवसर पर कार्यक्रम में कई जनपदों में बरेली नंबर बन रहा, समापन समारोह में प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई ।

बरेली जॉन के 8 जनपदों बरेली ,पीलीभीत ,अमरोहा शाहजहांपुर ,मुरादाबाद, रामपुर बदायूं ,संभल, एवं अमरोहा से पुलिस महिला एवं पुरुषों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता में पुरुष महिला डबल्स बैडमिंटन मैं विजयी टीम बरेली को ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम रामपुर को प्रशस्ति पत्र और सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्सवर्धन किया गया प्रतियोगिता के समापन की घोषणा करते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात राममोहन सिंह जी एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, सीओ सेकंड हर्ष मोदी आर आई हरमीत सिंह एवं अन्य अधिकारी गण कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।।