
एटा-दो दिवसीय दौरे पर पहुचे DIG रेंज अलीगढ शलभ माथुर ने सदर तहसील की जन सुनवाई,
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर एटा पर फरियादियों की समस्याओं सुना,
समस्याओ क़ो सुनकर संबधित अधिकारी और कर्मचारी क़ो तत्काल समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश,
तहसील दिवस मे DIG शलभ माथुर के साथ DM प्रेम रंजन सिंह व एसएसपी राजेश कुमार सिंह और SDM सदर विमल भावना,IPS asp क्राइम विनोद पांडेय व ASP धनजय सिंह कुशवाहा सीओ सदर सुनील कुमार त्यागी समेत जिलास्तरीय अधिकारी रहे मौजूद,