अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ पर लगे गंभीर आरोप

एटा से  बड़ी अपडेट*

*अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ पर लगे गंभीर आरोप*

*जिलाधिकारी से मिला पीड़ित*

*पीड़ित ने कहा –  “अगर मेरे व उसके परिवार के साथ हुई अनहोनी तो इसके जिम्मेदार होंगे अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर “*

*अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ पर  उचित दर विक्रेता से दुकान चलाने के एवज में ₹50000 मांगने का आरोप*

*रुपए न देने पर अपने पालतू  गुंडे हरीश उर्फ टिन्नी  के पुत्र द्वारा  उचित दर विक्रेता को झूठी शिकायतें करके प्रताड़ित किया जा रहा है*

*विधायक पर अपने गुर्गे के माध्यम से लगभग 25 कुंतल खाद्यान्न चोरी करवाने का आरोप*

*उचित दर विक्रेता के पुत्र पर विधायक के पालतू गुंडे हरीश उर्फ टिन्नी के पुत्र ने जानलेवा हमला कर किया घायल*

*तहसील अलीगंज के खाद्य एवं पूर्ति विभाग के कार्यालय में 2 माह से अवैध रुप से बैठा रहता है न्यायालय से फरार वारंटी अपराधी गुंडा हरीश उर्फ टिन्नी एवं उसका पुत्र अनुकूल*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks