
उत्तरकाशी- सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ, टनल में फंसे सभी श्रमिकों बाहर निकाला गया, टनल में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकाला गया.
सभी श्रमिकों का बाहर स्वास्थ्य परीक्षण हुआ
17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों ने जीती बड़ी जंग
CM पुष्कर धामी ने श्रमिकों के मनोबल को सराहा
एंबुलेस से श्रमिकों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है
एनडीआरएफ और उत्तराखंड सरकार के कुशल प्रबंधन के चलते 45 मिनट में ही सभी श्रमिकों को बाहर निकाला गया…
जबकि पहले एनडीआरएफ ने ही 3 से चार घण्टे लगने की संभावना जताई थी
तमाम नेगेटिव कमेन्टबाजी के बाद भी उत्तराखंड सरकार और सीएम पुष्कर सिंह धामी जी को धन्यवाद कि आपकी टीम 17 दिन डटी रही
सबसे बड़ा धन्यवाद एनडीआरएफ की टीम को, आर्मी को, रैट ड्रिलिंग वालो को और तमाम उन लोगों को जो लगातार 17 दिन तक इन श्रमिको को बचाने के अभियान में डटे रहे