अलीगढ़ ब्रेकिंग
बदमाश ने किया दिन दहाड़े बच्चे का अपहरण, चेकिंग अभियान देख मासूम को गांव के पास छोड़कर भागा

अतरौली के गांव रायपुर दलपतपुर से एक बच्चे का दिन दहाड़े बाइक सवार अपहरण कर ले गया। सर्किल क्षेत्र में जगह जगह पुलिस का चेकिंग अभियान देख अपहरणकर्ता बच्चे को गांव काजिमाबाद के निकट छोड़कर भाग गया। बच्चे को पुलिस ने पूछताछ के बाद परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया है। पुलिस अपहरणकर्ता की जानकारी में जुटी है।
गांव रायपुर दलपतपुर निवासी पंकज कुमार गांव में टायर पिंचर व छोटे गैस सिलिंडर रिफिल का कार्य करते हैं। शुक्रवार को वह गांव सिरसा से दवा लेने गए थे और अपने बड़े बेटे प्रशांत कुमार 12 साल को दुकान पर बैठा गए। वहां से एक बाइक सवार किशोर को बातों में उलझाकर अपने साथ ले गया। कुछ देर बाद पंकज भी घर पहुंच गए। काफी देर तक जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने बच्चे के बाबत पूछताछ की तो पता चला प्रशांत बाइक सवार के साथ गया है। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। अपहरण की सूचना से पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।
सीओ अतरौली प्रशांत सिंह के निर्देशन में एसएसआई रितेश कुमार पुलिस टीम के साथ जगह जगह वाहनों की चेकिंग में लग गए। कुछ देर बाद बच्चे को काजिमाबाद से पुलिस ने बरामद कर राहत की सांस ली। एसएसआई रितेश कुमार ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया है।
अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस जुटी है।