भगवान का चमत्कार या शरारती की शरारत
एटा की पुरानीं बस्ती में भोले की भक्ति में उमड़ी भीड़

शिव मन्दिर में हुआ चमत्कार, पूजा अर्चना के साथ कराया भंडारा
एटा | शहर की पुरानीं बस्ती में रविवार की रात्री को भगवान भोलेनाथ ने चमत्कार किया या किसी शरारती ने शरारत, समझ से बाहर हैं क्योंकि वास्तविकता की जानकारी किसी को नहीं हैं | बरहाल रविवार की रात्री कुछ ऐसा हुआ कि भोले के भक्तों की भारी भीड़ बस्ती में उमड़ पड़ी, देखते ही देखे भारी जनसैलाब बस्ती में एकत्रित हो गया, स्थिति कुछ ऐसी बनी बनी कि रात्रि करीब 9 बजे हुये शिव मन्दिर में चमत्कार को लेकर भक्तों की भीड़ के आवागम और जमवाड़े का जगराता रात से लेकर दिन में चला …