Lucknow
कानपुर पीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियर गोपाल कुशवाहा गिरफ्तार

ईओडब्ल्यू की वाराणसी यूनिट ने कानपुर से गोपाल कुशवाहा को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम में डेपुटेशन के दौरान गोपाल सिंह कुशवाहा के कार्यकाल में गाजीपुर में हुआ था घोटाला
साल 2013 में गाजीपुर के भदौरा ब्लाक में सौंदर्यकरण 699.48 लाख का घपला कर हड़पा गया था सरकारी धन
817.08 लाख के सौंदर्यीकरण के काम में ठेकेदार व अन्य अफसरों के साथ मिलकर सिर्फ सिर्फ 117.60 लाख का काम कर बाकी 699.48 लाख रु हड़पे गए थे
2018 में शासन ने Eow को सौंपी थी घोटाले की जांच