
एटा– थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, सट्टा लगाते हुए 02 अभियुक्तों को 10150 रूपये, कैलकुलेटर व अन्य सामग्री सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री विनोद कुमार पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य अवैध जुआ तथा सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा सट्टा लगाते हुए 02 अभियुक्तों को आज दिनांक 24.11.2023 को 10150 रूपये, कैलकुलेटर व अन्य सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलेसर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता –
- टीटू पुत्र मक्खन लाल निवासी गोला कुआं कस्बा व थाना जलेसर एटा
- रिजवान पुत्र आबिद निवासी इस्लामनगर कस्बा व थाना जलेसर एटा
बरामदगी–
- 10150 रूपये,
- कैलकुलेटर व अन्य सट्टे की सामग्री
गिरफ्तार करने वाली टीम–
- प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र
- उप निरीक्षक चंद्रशेखर त्रिपाठी
3.आरक्षी शुभम कुमार
4.आरक्षी अमित कुमार