
भाजपा को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस को सत्ता में लाने का संकल्प लें जनता:-सैयद मुनीर अकबर
आज दिनांक 24-11-2023 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा 22 से 26 नवम्बर तक संविधान में से सेकुलर और समाजवाद शब्द हटाने को लेकर प्रदेश जागरूक करने के लिए चाय के साथ – कांग्रेस की बात के तहत प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर के नेतृत्व में गांव चावली में बैठक हुई
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर ने कहा कि आज दलितों पिछडों और मुसलमानों को आर्थिक, शारीरिक व राजनीतिक रूप से कमजोर कर उन्हें गुलाम बनाने की मानसिकता के तहत आरक्षण सहित संविधान और लोकतंत्र विरोधी ताकतों ने छल प्रपंच रच कर एवं झूठे वाएदे कर और बेशुमार झूठ बोल कर देश की सत्ता पर कब्जा कर जनविरोधी फैसले लेकर व जनविरोधी नीतियां लागू कर दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को सरकारी नौकरियां व रोजगार धंधा छीन कर उन्हें बेरोजगार कर भुखमरी और कंगाली के दौर में ढकेल कर बेहद दयनीय स्थिति में पहुंचा दिया है। अत: आप सभी को अब संविधान, लोकतंत्र सहित देश और समाज को बचाने हेतु संविधान, लोकतंत्र व आरक्षण विरोधी ताकतों को जिन्होंने देश और देश की जनता को 55 लाख करोड़ से बढा कर आज 170 लाख करोड़ का कर्जदार बना दिया है , उन्हें सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस को सत्ता में लाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से रहमत अली, रामेश्वर जाटव, जौनी सिंह सरवर आलम वकील अहमद रिहान मन्सूरी अजगर खान दानिश अली,मुज्तबा खां नसरूदीन कलवा जाटव विकार सैफी फारूक शेख सलीम कुरैशी अब्दुल्ला खान साजिद खान आमिर खान आबिद हुसैन आदि लोग मौजूद थे