एटा ब्रेकिंग अपडेट:-*

खबर का बड़ा असर, हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति पर SSP एटा ने की बड़ी कार्रवाई*
*डीजे पर की गई हर्ष फायरिंग की घटना को SSP एटा राजेश कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ कराई fir दर्ज,राइफल के लाइसेंस निरस्त करने की कासगंज के अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट।*
*डस्टोन के कार्यक्रम में डीजे पर राइफल से बिजली के तारों को जानबूझ निशाना बनाते हुए की गई थी हर्ष फायरिंग*
*विद्युत तार टूट कर डीजे पर डांस कर रहे दो लोगों पर गिरा था*
*रिश्तेदारी में आया थान सिंह नाम के आरोपी व्यक्ति घटना के बाद से हुआ फरार*
*करंट लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, दूसरे व्यक्ति को गंभीर सीएचसी पर कराया था भर्ती*
*एटा–थाना निधौली कला के गांव कासिमपुर की घटना*