
पूरे झारखंड में आस्था और विश्वास का महा पर्व छठ पूजा का पहला अरग रविवार को देकर लोगों ने छठ पूजा धूम धाम से मनाया ।
धनबाद
झारखंड (घनबाद)19नवम्बर ।
पूरे झारखंड में आस्था और विश्वास का महापर्व छठ पूजा काफी धूम धाम और हर्षोउलास के साथ लोगों ने मनाया ।
महिनों से छठ की तैयारी में लगे हुए लोगों ने छठ तालाबों और छठ घाट की साफ सफाई साज सजावट में जुटे हुए थे ।चार दिन का यह महा पर्व छठ का प्रारंभ नहाखाय ,खरना, के बाद से निर्जला उपवास रह कर फिर तीसरा दिन रविवार को छठ तालाब एवं छठ घाट पर जाकर छठव्रतियो ने भगवान सूर्य (भास्कर) को पहला अरग देकर छठ पूजा अर्चना किया ।सोमवार को प्रातः उगते सूर्य को अरग देकर छठव्रति लोग पारन करेंगे ।
धनबाद सिंदरी में रांगमटिया छठ तालाब, शहरपुरा शिव मंदिर छठ तालाब, ए सी सी छठ तालाब, सेवेन लेक तालाब, बी आई टी छठ तालाब, डोमगढ दामोदर नदी घाट पर अपार संख्या में छठव्रतियो ने छठ का पहला अरग रविवार को दिया सभी छठ घाट पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई ।यहाँ रांगमटिया, शहरपुरा, आई एम टाईप, शहरपुरा मिलन मोड़ सिंदरी के विभिन्न कालोनियों में स्वागत द्वार बनाये गये सड़कों को आकर्षक बिधुत रौशनी से सजाया गया ।विभिन्न चौक चौराहे पर मंडप में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया ।विभिन्न कल्बो, समाज सेवी संस्थाओं, पंडाल सज्जा कर्ताओ द्वारा भी भरपूर सहयोग कर साज सजावट के साथ फल, अगरबत्ती माचिस, का वितरण किया गया ।सोमवार को प्रातः उगते सूर्य को अरग के लिए कल्बो, समाज सेवी संस्थाओं द्वारा दूध चाय का भी वितरण किया जाएगा ।छठ पूजा को लेकर सिंदरी, धनबाद, झरिया, पाथरडीह, चासनाल, भागा,डिगवाडीह, धनबाद बेकार बाँध, पम्पू तालाब, मनई टांड, झरिया राजा तालाब इत्यादि जगहों पर भारी संख्या में छठव्रतियो ने छठ का पहला अरग रविवार को दिया ।