
शिक्षक पर भी हमला कर चुका, छात्रा ने छोड़ दी थी पढ़ाई
एटा,जैथरा। आरोपी ने दूसरे स्कूल के शिक्षक पर भी हमला किया था। उन्हे भी फंसाकर स्कूल से निकलवाने का प्रयास किया था। छात्रा से छेड़खानी करने एवं स्कूल छोड़ने के मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है। पीड़िता के पिता ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज कराई है।
थाना जैथरा के नेहरू नगर निवासी व्यक्ति ने बताया कि मनोज उर्फ़ रामजाने निवासी मोहल्ला गांधी नगर जैथरा ने बेटी को स्कूल जाते समय छेड़खानी करता था। जबरन बात करने के लिए मोबाइल लेने का दबाव बनाता था।ज़ब लड़की ने मोबाइल लेने से मना करने पर जबरन मोबाइल भी देता था और घरवालों को मारने की धमकी देता था। इसके बाद पिता ने बेटी को स्कूल जाना बंद करा दिया था।