
अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने मनमाने ढ़ग से लिया अवकाश
एटा – शासन, प्रशासन के अनुसार मंगलवार का अवकाश ना होने के बाद भी अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने मनमाने ढ़ग से अवकाश करते हुए कार्यालय से नदारद रहे, जिससे कार्यालय खुला होने के बाद कामकाज बंद रहा।
दीपावली का त्योहार रविवार दिन पड़ने के कारण शासन ने सोमवार एवं बुधवार का भी सरकारी अवकाश घोषित कर दिया था। जबकि मंगलवार का अवकाश घोषित नहीं किया गया है। बाबजूद उसके मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय के अधिकांश कर्मचारियों सहित अधिकारियों ने भी मनमाने ढंग से छुट्टी कर ली। संपत्ति अनुभाग, प्रकाश अनुभाग में ताले पड़े रहे। इतना ही नहीं टैक्स अनुभाग के 90 फीसदी कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे। वहीं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले प्रभारी भी कार्यालय से गायब बने रहे। इसके कारण कार्यालय खुले होने के बाद भी फरियादियों को बगैर काम कराए ही कार्यालय से मायूस ही लौटना पड़ा।