
एटा– ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा माता–पिता से बिछड़ी 03 वर्षीय मासूम को उसके परिजनों से मिलाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना मारहरा पुलिस द्वारा ग्राम मोहनसती थाना मारहरा एटा से कस्बा मारहरा में खरीददारी करने आए दंपत्ति की 03 वर्षीय पुत्री खरीददारी करते समय कही बिछड़ गयी, जिसकी सूचना बच्ची की माता द्वारा थाना मारहरा पर दी गई, सूचना मिलने के बाद थाना मारहरा पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर बच्ची को खोजकर कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया, बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा एटा पुलिस की भूरि–भूरि प्रशंसा की गई।