बहुजन समाज पार्टी विंध्य जनता पार्टी सहित अन्य दलों को छोड़कर कई युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

मैहर – मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 17 नवम्बर को होने जा रहे मतदान से पहले निरन्तर कांग्रेस का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है।अन्य दलों से कई सक्रिय कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा राजनीतिक कार्य संस्कृति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर पार्टी को ताकत में अप्रत्याशित वृद्धि करते जा रहे हैं।रविवार 12 नवम्बर को शाम बहुजन समाज पार्टी और कुछ महीने पहले ही विंध्य जनता पार्टी मे शामिल हुए कई युवाओं ने पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस की सदस्यता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी मैहर नपा वार्ड 15 के पार्षद ध्यानेश घई के करकमलों से ग्रहण की इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज मिश्रा ने सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।इस मौके पर काशी प्रसाद साकेत राजकुमार कोल सहित लगभग 40 लोगों ने काग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।सभी ने एकास्वर से कांग्रेस को जिताने प्रण लिया।बयान देते हुए काशी प्रसाद साकेत राजकुमार कोल ने कहा कि हम सब भाजपा शासन के अपने दलों से प्रताड़ित थे हमारी विचार धारा का हनन हो रहा था प्रताड़ना के लंबे दंश को झेलने के बाद हम आज कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं हम सब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे साथ ही से धर्मेश घई को विधायक बनाएंगे।तभी हमरे समाज का समुचित एवं बहुआयामी विकाश होगा।