
एटा~ थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, थाना जलेसर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 21 पौआ देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा आज दिनांक 09.11.2023 को मुखबिर की सूचना पर निधौली चौराहा पर बिजलीघऱ के पास से समय करीब 12.46 बजे एक अभियुक्त को 21 पौआ देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता।
1.सत्यवीर सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर मुश्की थाना जलेसर जिला एटा।
बरामदगी
- 21 पौआ अवैध देशी शराब गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-
- उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर त्रिपाठी थाना जलेसर एटा
- का0 633 भानचन्द्र थाना जलेसर एटा
3.कां0 1527 मोहित भाटी थाना जलेसर एटा