
एटा–पुलिस अधीक्षक (अपराध) एटा द्वारा “ऑपरेशन जागृति” अभियान के तहत एवं यातायात जागरूकता माह के क्रम में थाना मलावन क्षेत्र में कुंवर मनोहर लाल इंटर कॉलेज में छात्र/ छात्राओं के साथ गोष्ठी की गई। छात्र/छात्राओं से संवाद स्थापित कर, महिला संबंधी अपराधों, साइबर अपराधों, यातायात नियमों, शिक्षा संबंधी मुद्दों पर परामर्श देते हुए,उनको जागरूक किया गया।
श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय द्वारा में छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक एवं बाल एवं महिलाएं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए
महिलाओं/ बालिकाओं के प्रति अपराधों में कमी लाने एवं महिलाओं में सामाजिक जागरूकता पैदा करने के उद्देश से जोन के समस्त जनपदों में चलाए जा रहे “ऑपरेशन जागृति” अभियान एवं यायतात जागरूकता माह के तहत आज दिनांक 09.11.2023 को पुलिस अधीक्षक(अपराध) एटा द्वारा थाना मलावन क्षेत्र में कुंवरमनोहर लाल इंटर कॉलेज में छात्र/छात्राओं के साथ गोष्ठी आयोजित कर, उनकी सामाजिक जागरूकता, यातायात नियमों, साइबर अपराधों, शिक्षा एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के के संबंध में परामर्श देते हुए उनको जागरूक किया गया।
उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकार यातायात श्री संजय कुमार सिंह, एआरटीओ श्री सतेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक मलावन श्री देवेंद्र नाथ मिश्र, प्रभारी यातायात उपनिरीक्षक श्री बचान सिंह शाक्य तथा अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा।