
एटा –थाना जैथरा पुलिस को मिली बडी सफलता ,थाना क्षेत्र के ग्राम बहगो में निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास से लूटी गई सौलर प्लेटों की घटना में वांछित चल रहे एक 25000 रूपये का इनामिया अभियुक्त को अवैध असलाह कारतसू सहित किया गया गिरफ्तार ।
घटना का विवरण
दिनांक 29.07.2023 को थाना जैथरा पर वादी मुकदमा दलवीर पुत्र सुखवासीलाल निवासी ग्राम ललहट थाना जैथरा जिला एटा ने थाना जैथरा पर इस आशय की सूचना दी कि रात्रि में प्रार्थी ग्राम बहगो में चल रहे पानी की टंकी के निर्माण कार्य के लिए रखे हुये सामान की चौकीदारी पर था जहां पर 56 सौलर प्लेटें रखीं हुयी थीं प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी छत पर थे तभी रात्रि में अज्ञात चोर मैक्स पिकअप में 43 प्लेट अनुमानित कीमत 19 लाख रूपये को चोरी कर ले गए । इस सूचना पर थाना जैथरा पर मुअसं– 212/23 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया दौराने विवेचना वादी मुकदमा व उसकी पत्नी के बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त को धारा 379 भादवि से 395 भादवि में तरमीम किया गया।
गिरफ्तारी
आज दिनांक 09.11.2023 को थाना जैथरा पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना में वांछित चल रहे एक इनामिया अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना से सम्बन्धित एक नफर इनामिया अभियुक्त को ग्राम बनियाढारा के बम्बे की पुलिया के पास से 01 अवैध तमंचा व 04 जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- रजनेश उर्फ मोहित पुत्र जयसिंह निवासी नगला छवि थाना पटियाली जनपद कासंगज। बरामदगी–
- एक अवैध तमंचा 315 बोर 2. चार जिंदा कारतूस 315 बोर
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
रजनेश उर्फ मोहित पुत्र जयसिंह निवासी नगला छवि थाना पटियाली जनपद कासगंज
1.मु0अ0स0 86/2023 धारा 379/411 आईपीसी व धारा 3 उ0प्र0विधुत तार एवं ट्रांसफार्मर ( चोरी की रोकथाम एवं सजा अधिनियम ) थाना पटियाली जनपद कासगंज
2.मु0अ0स0 95/2023 धारा 379/411 आईपीसी थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
3.मु0अ0स0 119/2023 धारा 307/411/414 आईपीसी व 3/25/27 आय़ुध अधिनियम थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
4..मु0अ0स0 182/2023 धारा 411/414 आईपीसी व 3/25 आयुध अधिनियम थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
5.मु0अ0स0170/2018 धारा 363/366 आईपीसी थाना अलीगंज जनपद एटा
6.मु0अ0स0320/2023 धारा 174 ए आईपीसी थाना जैथरा जनपद एटा
7.मु0अ0स0 212/2023 धारा 395/412 आईपीसी थाना जैथरा जनपद एटा
- मु0अ0स0 360/2023धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना जैथरा जनपद एटा
गिरफ्तारी करने वाली टीम
- श्री राजकुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना जैथरा जनपद एटा
- उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना जैथरा जनपद एटा
3.है0का0 97 भूपेन्द्र सिंह थाना जैथरा जनपद एटा
4.का0 34 बसन्त कुमार थाना जैथरा जनपद एटा - का0 1298 ओमप्रकाश थाना जैथरा जनपद एटा
- का0 1290 दुर्गेन्द्र सिंह थाना जैथरा जनपद एटा
- चालक का0 दिनेश कुमार थाना जैथरा जनपद एटा