
जच्चा-बच्चा के डिस्चार्ज के समय ही दें जन्म प्रमाण पत्र
एटा, । अलीगढ़ मंडल की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अपर आयुक्त डॉ. साधना राठौर ने बुधवार को मेडिकल कालेज में जनसुविधाओं को चेक किया। मेडिकल कालेज में अल्ट्रासाउंड सुविधा न होने पर शासन से रेडियोलॉजिस्ट की डिमांड भेजने की बात एडी अलीगढ़ ने पत्रकारों को बताई।
बुधवार दोपहर में एटा पहुंची एडी हेल्थ ने मेडिकल कालेज में बताया कि एमसीएच विंग में संचालित प्रसव केन्द्र में बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र डिस्चार्ज होने के बाद अभिभावकों के मांगने पर दिए जाते हैं। उनको तैयार पूर्व में ही कर लिया जाता है। अभिभावकों के मांगने पर उनको बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र दिए जाते रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जच्चा-बच्चा डिस्चार्ज के साथ ही बच्चे का जन्मप्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक, ब्लड सैपरेशन यूनिट, वायो बेस्ट, एनएचएम कार्यों की जानकारी ली है। साथ ही 100 बेड की एमसीएच विंग के हस्तांतरण में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी की है। सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी, सीएमएस डॉ. नीरज अग्रवाल, पीकू नोडल अधिकारी डॉ. एबी सिंह मौजूद रहे।