ब्रेकिंग् न्यूज़ लखनऊ
6 IAS अफ़सरों के हुए तबादले
विजय कुमार सिंह जो पहले वीसी हापुड़ थे उन्हें अपर मिशन निदेशक जल जीवन मिशन बनाया गया ।
अर्चना वर्मा जो अब तक प्रतीक्षारत थी उनको वीसी हापुड़ की जिम्मेदारी मिली ।
एसवीएस रंगाराव कमिश्नर गोंडा देवी पाटन मण्डल बनाए गए ।
महेन्दर कुमार को कमिश्नर देवी पाटन से हटाकर सचिव सार्वजनिक उदयम बनाया गया ।
एनवीएस रामी रेड्डी अपर मुख्य सचिव सहकारिता है इनके साथ निबंधक सहकारी समितियों का अतिरिक्त चार्ज दिया गया ।
जहैर बिन सग़ीर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त से हटाकर विशेष सचिव सामान्य प्रशासन बनाया गया ।
