भाजपा ने कामाख्या प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाकर पछता रही भाजपा

!!.48.महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित व समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी के बीच सीधा मुकाबला: भाजपा ने कामाख्या प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाकर पछता रही भाजपा.!!*
*कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी (विनोद भैया) की पुत्री निधि चतुर्वेदी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी की प्रचार की थामी कमान*
*!!.पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह (भंवर राजा) के पुत्र व भाजपा उम्मीदवार कामाख्या प्रताप सिंह मैदान से हुए बाहर.!!*

छतरपुर जिले में मतदान की तारीफ नजदीक आती जा रही है, वैसे ही चुनावी माहौल भी बदलता जा रहा है। जिले की कई सीटों पर दिलचस्प नजारे देखने को मिल रहे जिसे देखकर मतदाता भी असमंजस की स्थिति में पड़ गया तो वहीं कुछ उम्मीदवारों के दिलों की धड़कन ही थम गई है क्योंकि जनता के द्वारा उनका बोरिया बिस्तर बांधे जाने के संकेत मिलने लगे हैं।
जिले की महाराजपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के द्वारा नए पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह (भंवर राजा) के पुत्र नवेले उम्मीदवार कामाख्या प्रताप सिंह को मैदान में उतारा गया था उनकी उम्मीदवारी घोषित होते ही जबरदस्त विरोध देखने को मिला था । जो भाजपा के द्वारा आज भी जारी है, क्षेत्र में प्रत्याशी का कोई भी जन आधार नहीं होने के कारण भाजपा संगठन के लोग आश्चर्य में पड़े हुए हैं। वर्तमान परिवेश में भाजपा उम्मीदवार कामाख्या प्रताप सिंह मैदान से बाहर दिखाई दे रहे। वहां पर समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी एवं कांग्रेस के नीरज दीक्षित के बीच ही मुकाबला माना जा रहा है। भाजपा उम्मीदवार कामाख्या प्रताप सिंह के पिता पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह (भंवर राजा) को भी क्षेत्र की जनता नकार चुकी है, वर्ष 2018 के चुनाव में भारी अंतर से मानवेंद्र सिंह की हार हुई थी लेकिन वह जुगाड़ करके इस बार पुत्र कामाख्या प्रताप सिंह के लिए भाजपा से सेटिंग करके टिकट ले आए लेकिन अब भाजपा संगठन ही उनको उम्मीदवार घोषित करके पछता रहा है। क्षेत्र में बिल्कुल भी पकड़ नहीं होने के कारण चुनाव जीतना तो ठीक है प्रचार के लिए भी लोग खड़े नहीं दिखाई दे रहे। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजय दौलत तिवारी के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी (विनोद भैया) की पुत्री निधि चतुर्वेदी कंधे कंधा मिलाकर साथ चल रही है। उनके द्वारा प्रचार की पूरी कमान अपने हाथों में ले ली है और वह घर-घर साइकिल के लिए वोट मांग रही है । जिससे अजय दौलत तिवारी का माहौल बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks