
उत्तर प्रदेश एटा जनपद के नगर क्षेत्र में गैर कानूनी तौर से रह रहे बांग्लादेशी 70 लोग संदिग्ध पुलिस की हिरासत में
एटा समाचार
एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सज्ञान मे आया है असम से लगभग २५ परिवार एटा आकर काफी समय से रह रहे है जिनकी स्थिति सन्धिग्ध है जब हमने यहां पहुंच कर जानकारी जुटाई तो इनके पास आधार कार्ड पेनकार्ड व वैक पासवुक आदि जैसे दस्ता वेज पाये गये ।जो फर्जी ज्ञात हो रहे है ।जिस पर हमारी टीमे जाँच कर रही है ।इसको असम से भी वेरी फाई कराया जा रहा है ।
एस एस पी ने वताया कि अगर ऐसा कुछ ज्ञात होता है तो कि यह लोग वग्लादेश् के निवासी है जो गैर कानूनी तरीके से यहां रह रहे है तो इन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।उन्होंने वताया कि यहां पर २५ परिवार रह रहे है जिसमे लगभग ६० से ७० लोग शामिल है जिसमे पप्पू ओर भूरा ने पुलिस को विना सूचना दिये इन लोगो को अपने घर मे रहने की अनुमति दी जिससे इनसे भी पूछ ताछ जारी है ओर इन पर भी बेधानिक करवाही की जाएगी
यह मामला कोतवाली नगर क्षेत्र ग्राम शीतल पुर का है ।